Hyundai Creta N Line 2024 विश्व की जानी – मानी दिग्गज कार कंपनी Hyundai भारतीय बाजार में 11 मार्च को Hyundai Creta N Line 2024 लॉन्च करने जा रही है क्रेटा कार भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में से एक है हिंदी इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक पोस्ट साझा कर यह बताया है क्रेटा लॉन्च के लिए तैयार है यह कार आप सभी को भारतीय बाजार में बहुत जल्द देखने को मिल सकती है आईए जानते हैं क्रेटा और एन लाइन का डिजाइन कैसा हो सकता है संभावित design इसकी क्या हो सकती है और इसकी शुरुआती कीमत में क्या फर्क देखने को मिल सकता है आपको Hyundai Creta N Line 2024 |
Hyundai Creta Facelift हाल ही में 2 महीने पहले भारतीय बाजार में लॉन्च की गई थी लेकिन कंपनी एक नए एडिशन के तौर पर Hyundai Creta N Line 2024 को भारतीय बाजार में 11 मार्च को लांच कर देगी क्रेटा को ऑनलाइन भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है इस कार का बहुत ज्यादा शानदार डिजाइन है आपकी अधिक जानकारी के लिए बता दे हुंडई की तरफ से आने वाली Hyundai Creta N Line 2024 रेंज में यह तीसरी पेशकश होगी |
Hyundai Creta Facelift 2024 Top Model Engine Specifications
Engine | |
---|---|
Engine Type | 7-speed DCT |
Displacement (cc) | 1,482 cm3 |
Max. Power (ps/rpm) | 117.5 kW (160 PS) @ 5,500 r/min |
Max. Torque (kg.m/rpm) | 253 Nm (25.8 kgm) @ 1,500~3,500 r/min |
Configuration | 4 cylinders, 16 valves |
Valvetrain Type | DOHC |
Transmission | |
Transmission Type | 7-speed DCT |
Suspension | |
Suspension Front | McPherson strut with coil spring |
Suspension Rear | Couple torsion beam axle |
Suspension Shock Absorber | – |
Brake | |
Brake Front | Disc |
Brake Rear | Disc |
Fuel | |
Fuel Type | Petrol |
Fuel Tank Capacity | 50 l |
यह भी पढ़े : Hyundai Creta 2024 भी फेल इस कार के आगे कीमत मात्र 6 लाख
Hyundai Creta N Line 2024 Exterior & Interior
Hyundai Creta N Line 2024 के इंटीरियर में आपको एन लाइन की बैटिंग और रेड स्ट्रिप लाइट्स देखने को मिल सकती हैं जो की एन लाइन के इस खास एडिशन को दर्शाते हैं क्रेटा में ज्यादा कुछ और खास बदलाव देखने को आपको नहीं मिलेंगे |
एक्सटीरियर की बात करें तो सामने से देखने में इस कार का डिजाइन बिल्कुल अलग होगा इसमें आपको दो नए कलर्स के विकल्प देखने को मिल सकते हैं नीला और मेट ग्रे । जो की एन लाइन की बैटिंग के साथ आएंगे क्रेटा और एन लाइन देखने में Creta Facelift से अलग है जैसा कि आप नीचे फोटो में देख सकते हैं बदलाव होने की संभावना फ्रंट ग्रील, रियर और फ्रंट बंपर एक नया आकर्षण का केंद्र बन सकता है हेडलैंप और LED DRLs में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा इस कार में 18 इंच के एलॉय व्हील्स भी देखने को मिल सकते हैं इस कार में पीछे की तरफ एक बड़ा शानदार दिखने वाला स्पॉयलर भी देखने को मिलेगा यह कार में इसका शानदार डिजाइन ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करेगा।
Hyundai Creta N Line 2024 Engine Performance
Hyundai Creta N Line 2024 के इंजन की बात करें तो इस मॉडल में 1.5 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन होने की संभावना है 160 BHP की पावर जनरेट करने में यह इंजन सक्षम है 253 NM का टार्क जनरेट करती हैं इस कार में आपको सिक्स स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स और ऑटो मैटिक ट्रांसमिशन 7 स्पीड डुएल क्लच ट्रांसमिशन DC जैसे विकल्प मिलने की कड़ी संभावना है |
यह भी पढ़े : इतनी सस्ती होगी Tata Altroz Facelift 2024 देखकर आपके होश उड़ जाएंगे
Hyundai Creta N Line 2024 Price In India
Hyundai Creta N Line में दो वेरिएंट्स देखने को मिल सकते हैं N8 और और N10 आने की अधिकतम संभावना है इस कार की 21 लाख रुपए की एक्स शोरूम शुरुआती कीमत हो सकती हैं |
यह भी पढ़े : मार्किट में तबाही मचाने आ रही TATA NANO EV कीमत मात्र इतनी जाने डिटेल
- ऑनलाइन सर्विस बुकिंग: क्रेटा के ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से उपयोगकर्ताओं को गाड़ी की सर्विस की बुकिंग करने की सुविधा है।
- वायरलेस कनेक्टिविटी: क्रेटा में वायरलेस कनेक्टिविटी फीचर के माध्यम से उपयोगकर्ता स्मार्टफोन को कार से कनेक्ट कर सकते हैं और म्यूज़िक और कॉलिंग की सुविधा का आनंद ले सकते हैं।
- टूयूनिंग ऑनलाइन: क्रेटा के टूयूनिंग ऑनलाइन फीचर के माध्यम से उपयोगकर्ताओं को गाड़ी के प्रदर्शन को समायोजित करने और स्थानीय सर्विस सेंटर्स के साथ संपर्क करने की सुविधा है।
- ऑनलाइन कनेक्टिविटी: क्रेटा में ऑनलाइन कनेक्टिविटी फीचर के माध्यम से उपयोगकर्ताओं को गाड़ी के स्थान को ट्रैक करने, दूसरे उपयोगकर्ताओं के साथ लोकेशन शेयर करने और स्मार्ट नेविगेशन की सुविधा है।