Vivo का सबसे पतला स्मार्टफोन शानदार फीचर्स से लैस जाने मात्र इतनी कीमत

Credit : Social Media

मोबाइल Zeiss Lens सपोर्ट करेगा फोन में OIS Portrait Camera दिया जाएगा मोबाइल में Aura Light भी देखने को मिलेगी।

वीवो इसे Slimmest Phone of 2024 कह रही है इस स्मार्टफोन की थिकनेस बेहद ही कम होगा वजन में भी यह काफी हल्का होगा।

Vivo V30 Pro में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट मिल सकता है।

6.78-इंच कर्व्ड-एज AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इस पर 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट हो सकता हैं 

50MP + 50MP 3X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट वाला 50MP टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है।

सेल्फी के लिए ऑटोफोकस तकनीक के साथ 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

80W फास्ट चार्जिंग तनिक के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है।

Vivo V30 Pro मॉडल Classic Black, Peacock Green और Andaman Blue कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा

फोन के 8जीबी रैम वेरिएंट में 8GB Virtual RAM तथा 12जीबी रैम वेरिएंट में 12GB Virtual RAM दी जाएगी।

कीमत तकरीबन 31,799 रुपये होगा

लिंक पर क्लिक करके डिटेल में इस स्मार्टफोन की जानकरी ले