Elvish Yadav Viral Video एक शख्स को जड़ा थप्पड़ जाने क्या है पूरा मामला…

Elvish Yadav Viral Video एक शख्स को जड़ा थप्पड़ जाने क्या है पूरा मामला…

कौन हैं Elvish Yadav ?

Elvish Yadav Viral Video एक शख्स को जड़ा थप्पड़ जाने क्या है पूरा मामला...

एल्विश यादव सोशल मीडिया पर जाना माना नाम हैं एल्विश यादव गुरुग्राम के रहने वाले हैं इनकी उम्र 25 वर्ष हैं एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंटर किया और धूम मचा दिया एल्विश यादव एक सक्सेस फूल यूटूबर हैं उनका यूट्यूब पर चैनल “एल्विश यादव वलोग्स” के नाम से काफी ज्यादा पॉपलर हैं उनके पास महँगी महँगी कार हैं आइए जानते हैं एल्विश यादव का थप्पड़ मारने वाला वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर क्यों इतनी तेजी से वायरल हो रहा हैं आइए जानते हैं क्या हैं पूरा मामला.. गुरुग्राम के रहने वाले फेमस यूटूबर एल्विश यादव का एक वीडियो बहूत ही तेज़ी से इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं | बिग बॉस ओटीटी 2 का खिताब जीतने वाले एल्विश यादव इन दिनों एक बार फिर आए सुर्ख़ियो में आ गए हैं दरअसल एल्विश यादव ने रेस्टोरेंट में एक शख्स को थप्पड़ जड़ दिए उसके बाद से उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया चलिए पता लगाते हैं असल में क्या है पूरा मामला |
 
 

क्या हैं Elvish Yadav Viral Video का मामला

 
बताया जा रहा हैं एल्विश यादव जयपुर एक Meetup के लिए गए थे दरअसल रविवार रात वह अपने दोस्तों के साथ एक बड़े रेस्टोरेंट में गये और उनका किसी शख्स के साथ झगड़ा हो गया | उसी समय एक व्यक्ति ने पीछे से उनके ऊपर टिप्पणी कर दी जिससे एल्विश यादव को बिल्कुल भी अच्छा नही लगा उसी समय एल्विश यादव ने उस शख्स को फौरन थप्पड़ मार दिए जो कि आप वायरल वीडियो में साफ साफ देख सकते हैं ग़ुस्सा शांत ना होने के कारण एल्विश यादव के फ़्रेंड्स एल्विश को उस रेस्टोरेंट से बाहर ले जाते हैं | जिसके बाद से उनके लिए मुसीबतें और बढ़ गईं हैं
 
सोशल मीडिया पर एल्विश यादव की बहुत अच्छी फ्रेंड फॉलोविंग हैं अब इस वीडियो को लेकर तरह तरह की बातें हो रही हैं अब इस पूरे मामले की चर्चा हो रहीं ऐसी क्या वजह थी जिस कारण एल्विश यादव को इस कदम उठाना पड़ा आइये जानते हैं एल्विश यादव का क्या कहना हैं Viral Video में साफ साफ दिख रहा हैं एल्विश यादव अपने दोस्तों और पुलिस कमांडो की सिक्योरिटी के साथ जा रहे |
 
 
 
 
elvish-yadav-viral-slap-video
 

Elvish Yadav ने क्या कहां ?

 
बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव का थप्पड़ मारने वाला वीडियो वायरल होने के बाद एल्विश ने एक ऑडियो बयान जारी किया हैं क्या कहा गया हैं इस ऑडियो में आइये जानते हैं ” एल्विश यादव का यह कहना हैं कि उस शख्स ने मुझे गाली दी जिसके बाद मैंने थप्पड़ जड़ दिया देखो दोस्तों में लड़ना नही चाहता हूं | ना ही किसी पर हाथ उठाना चाहता हैं में अपना काम खुद करता हूँ |
 
 
 
 
एल्विश यादव ने अपने बचाव में यह कहा कि ” मैं हमेशा की तरह घूम रहा था फैंस मेरे साथ फोटो लेने चाहते थे तो मैंने फ़ोटो ले ली | पर जो पीछे से हरकत करता हैं उसे मैं नही छोड़ता वीडियो में देखे हमारे साथ पुलिस और कमांडो भी थे | ऐसा नही है कि कोई  गलती हुई |  ये निजी मामला था  उसने गलत मजाक किया और मैंने  जवाब दिया | ” एल्विश यादव का यह बयान सुनने के बाद आपका क्या विचार हैं कृप्या आप कमेंट करके बता सकते हैं हमसे कॉन्टेक्ट करने के लिए हमे ईमेल करें धन्यवाद |
 

Hello Friends, My Name Is Reshu Hariom Sharma I’m Founder Of Newsspeed24.com , And On This Blog I Keep Updating Posts Related To Latest News, Technology News, Automobile News, Entertainment News, And More. I Hope You Will Like. If You Need Any Information Related To The Blog You Can Contact Us.

Leave a Reply