शानदार फीचर्स कीमत मात्र इतनी Realme का नया स्मार्टफोन Narzo 70 Pro

Realme Narzo 70 Pro Specifications Price In India

Realme विश्व की जानी-मानी स्मार्टफोन कंपनी अपने शानदार स्मार्टफोंस के लिए जानी जाती है भारतीय स्मार्टफोन बाजार में ग्राहक Realme को काफी ज्यादा पसंद करते हैं आपके अधिक जानकारी के लिए बता दें रियलमी अपना एक शानदार स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है जिसका नाम Realme Narzo 70 Pro लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन के Leaks आना शुरू हो चुके हैं आइए हम आपको विस्तार से बताते हैं क्या हो सकती है इसकी कीमत यह फोन भारतीय बाजार में कब आ सकता है और क्या होंगे इस फोन के शानदार फीचर्स स्पेसिफिकेशन |

Realme Narzo 70 Pro Specifications Price In India

 

Feature Specification
General Android v13
In-Display Fingerprint Sensor
Display 6.67-inch AMOLED Screen
1080 x 2400 pixels
405 ppi
2.5D Gorilla Glass
120 Hz Refresh Rate
Punch Hole Display
Camera 50 MP + 13 MP + 2 MP Triple Rear Camera with OIS
4K UHD Video Recording
16 MP Front Camera
Technical Mediatek Dimensity 1080 Chipset
2.6 GHz Octa-Core Processor
8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM
128 GB Inbuilt Memory
Memory Card (Hybrid), up to 1 TB
Connectivity 4G, 5G, VoLTE
Bluetooth v5.3, WiFi
USB-C v2.0
Battery 5000 mAh Battery
33W Dart Charge

Realme Narzo 70 Pro Display

Realme Narzo 70 Pro में आपको 6.67 इंच का शानदार अमोलेड वाला डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा जिसका रेगुलेशन 1080X2400PX होगा 405PPI का पिक्सल डेंसिटी मिलेगी यह स्मार्टफोन 120 गीगाहर्टज का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है इसमें आपको पंच होल टाइप डिस्प्ले देखने को मिल सकता है ब्राइटनेस की बात करें तो 1200 निट्स का पिक ब्राइटनेस देखने को मिल सकता है |

Realme Narzo 70 Pro Camera

ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र एक स्मार्टफोन का कैमरा और बैटरी जैसे कुछ खास फीचर्स होते हैं आइए हम आपको बताते हैं Realme Narzo 70 Pro में कमरे के फीचर्स क्या देखने को मिलेंगे इसमें आपको ट्रिपल कैमरे का सेटअप दिया जाएगा 50 मेगापिक्सल 13 मेगापिक्सल 2 मेगापिक्सल इसमें आपको कई सारे आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे हाय डायनेमिक रंगे पैनोरमा नाइट मॉड स्लो मोशन जैसे खास फीचर्स आपको देखने को मिल सकते हैं वीडियो की बात करें तो 4K वीडियो 60fps पर इस फोन के द्वारा वीडियो बनाया जा सकता है सेल्फी तो आप सभी लेते होंगे और सेल्फी कैमरा अच्छा हो ऐसा हर ग्राहक चाहता है कंपनी ने इसी को ध्यान में रखते हुए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल वाला सेल्फी कैमरा दिया है जिससे आप 4K 30FPS तक वीडियो रिकॉर्ड भी कर सकते हैं कंपनी का कहना है इसका सेल्फी कैमरा काफी शानदार होगा |

Realme Narzo 70 Pro Battery And Charger

Realme Narzo 70 Pro में आपको 5000 mAh का बड़ा लिथियम पॉलीमर बैटरी देखने को मिल सकता है यह बैटरी नॉन रिमूवल होगा यानी कि इस बैटरी को निकाला नहीं जा सकता है इसमें आपको USB TYPE – C और साथ ही 33 वाट का फास्ट चार्जर मिलेगा जो कि इस Realme Narzo 70 Pro फोन को फुल चार्ज करने में 60 मिनट के आसपास समय लगता है |

Realme Narzo 70 Pro SPECIFICATIONS

Realme Narzo 70 Pro में आपको मीडिया टेक का 1080 चिपसेट देखने को मिल सकता है जो की 2.6 गीगाहर्टज ऑक्टा कोर वाला Processer है आपके अधिक जानकारी के लिए बता दें इस स्मार्टफोन में 2.5D गोरिल्ला ग्लास का भी प्रयोग किया गया है कनेक्टिविटी की बात करें इसमें आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी 5G देखने को मिलती है |

यह भी पढ़े : इतनी सस्ती होगी Tata Altroz Facelift 2024 देखकर आपके होश उड़ जाएंगे

 

Realme Narzo 70 Pro Ram And Storage

Realme Narzo 70 Pro में आपको 8GB रैम 128gb इंटरनल स्टोरेज 8GB राम 256gb इंटरनल स्टोरेज के साथ में आपको दो वेरिएंट्स देखने को मिल सकते हैं आपके अधिक जानकारी के लिए बता दें इसमें मेमोरी कार्ड डाल के स्टोरेज को Up To 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है 8GB तक का वर्चुअल रैम बूस्टुप किया जा सकता है |

Realme Narzo 70 Pro Launch Date And Price In India

ग्राहकों को Realme Narzo 70 Pro का बेसब्री से इंतजार है लेकिन कंपनी द्वारा अभी कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन कंपनी ने इसका लेकिन कंपनी ने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया है जिसमें स्मार्टफोन की एक छोटी सी झलक हम सभी को देखने को मिली है टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध वेबसाइट स्मार्ट फिक्स का दावा यह फोन 25 मार्च 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकता है और इसकी शुरुआती कीमत ₹20000 से शुरू हो जाएगी |

Hello Friends, My Name Is Reshu Hariom Sharma I’m Founder Of Newsspeed24.com , And On This Blog I Keep Updating Posts Related To Latest News, Technology News, Automobile News, Entertainment News, And More. I Hope You Will Like. If You Need Any Information Related To The Blog You Can Contact Us.

Leave a Reply