BYD Dolphin EV शानदार फीचर्स सिंगल चार्ज पर 430Km जाने क्या है कीमत

BYD Dolphin EV Price Launch Date In India Design देखकर होश उड़ जाएंगे

BYD विश्व की जानी-मानी कंपनी BYD Dolphin EV बहुत ही जल्द अपनी नई कार को लांच कर सकती है | भारत में EV Cars मतलब इलेक्ट्रिक व्हीकल का मार्केट बहुत ज्यादा तेजी से बढ़ रहा और लोग इसकी तरफ काफी आकर्षित हो रहे हैं | इसी को देखते हुए BYD कंपनी भारत में अपनी सबसे पहले कार लॉन्च कर सकती है क्योंकि BYD ने भारत में कुछ समय पहले ट्रेडमार्क लिया है | इलेक्ट्रिक व्हीकल का मार्केट भारत में बहुत ज्यादा तेजी से बढ़ता जा रहा है इसी को देखते हुए BYD अपनी न्यू कार जल्द लॉन्च कर सकता हैं BYD की तरफ से आने वाली BYD Dolphin EV में आपको क्या फीचर्स देखने को मिल सकते हैं क्या होगी इसकी कीमत क्या है इसका डिजाइन आइए हम विस्तार से जानते हैं |

कंपनी का यह दावा है इलेक्ट्रिक व्हीकल के मामले में BYD Dolphin EV सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक कार हो सकती है इस कार में आपको दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे और यह इंडियन मार्केट में बाकी सभी कंपनियों के साथ इसका कड़ा मुकाबला हो सकता हैं |

BYD Dolphin EV Price & Launch Date In India Design

BYD Dolphin EV Specification

  • Car Name: BYD Dolphin EV
  • Body Type: Electric Hatchback Car
  • Battery: 60.4 kWh, 44.9 kWh
  • Power Output: 201 horsepower
  • Torque: 290 Nm
  • Features:
    1. Touchscreen infotainment system
    2. Electric windows and mirrors
    3. Keyless entry
    4. LED headlights
    5. Alloy wheels
    6. Ambient lighting
    7. Digital instrument cluster
  • Safety Features:
    1. Emergency braking
    2. Parking sensors
    3. 360° camera
    4. Traction control
    5. ABS (Anti-lock Braking System)
    6. Airbags (set in smart table)

BYD Dolphin EV Price In India

भारत में EV Cars काफी ज्यादा महंगी है चाहे हम बात करें टाटा की या फिर किसी और कंपनी की लेकिन BYD Dolphin EV अभी तक भारत में लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन कुछ समय के बाद यह भारत में लॉन्च हो जाएगा कंपनी का दावा है BYD Dolphin EV बहुत ही ज्यादा अफॉर्डेबल कार होने वाली है कीमत के मामले में और अभी तक भी BYD की साइड से कीमत को लेकर खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन मीडिया सूत्रों के हवाले से यह बताया जा रहा है इस कार की कीमत 10 से 15 लाख के बीच में हो सकती है लेकिन यह कंफर्म नहीं है |

BYD Dolphin EV Price & Launch Date In India Design

 

BYD Dolphin EV Launch Date In India

भारत की सड़कों पर आपको बहुत ही जल्द BYD Dolphin EV चलती हुई देखने को मिल सकती है आप लोगों की अधिक जानकारी के लिए बता दें कंपनी की साइड से कोई भी ऑफीशियली डेट अभी तक नहीं बताया गया है लेकिन कंपनी द्वारा भारत में BYD Dolphin EV कर का ट्रेडमार्क लिया गया है जिससे यह तो साफ की कंपनी बहुत ही जल्द अपनी कर को इंडिया में लॉन्च कर सकती है क्योंकि भारत में EV Cars का मार्केट बहुत तेजी से बढ़ रहा है कुछ मीडिया सूत्रों के रिपोर्ट के अनुसार यह कर 2024 के अंत में लॉन्च हो सकता है |

BYD Dolphin EV Design

भारत के मेट्रो सिटी में EV Cars का मार्केट बहुत तेजी से बढ़ रहा है और साथ में नई-नई कंपनियां अपनी EV Cars को और अच्छा बनती जा रही है इसी रेस में शामिल हुए BYD की तरफ से आ रही Dolphin EV का डिजाइन क्या होगा वह हम आपको बताते हैं BYD Dolphin EV एव एक हैचबैक इलेक्ट्रिक कार है और यह बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश और गुड लुकिंग है और इस कर में आपको आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते हैं एलईडी हेडलाइट एलइडी तैल लाइट स्पोर्टी लुक और भी तमाम फीचर्स इस कार के अंदर हमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम एंबिएंट लाइटिंग और भी कुछ दमदार फीचर देखने को मिल सकते हैं |

BYD Dolphin EV Price & Launch Date In India Design

 

BYD Dolphin EV Bettery Life & Range

भारत में EV Cars का मार्केट बहुत तेजी से बढ़ रहा है लेकिन भारत में EV Cars में फिलहाल ज्यादा रेंज ना होने के कारण कस्टमर इसको लेने में घबरा सकते हैं लेकिन BYD Dolphin EV एव का दावा है कि यह कर दो बैट्री पैक के साथ देखने को मिल सकता है इस कर में 60.4 kWh और 44.9 kWh का बैटरी और 60.4 kWh में कर 427 किलोमीटर की रेंज और 44.9 kWh में 340 किलोमीटर की रेंज देखने को मिल सकता है कार की स्पीड की बात करें तो यह बहुत ही तेज है सिर्फ 7 सेकंड्स में कार 0 To 100 KM चली जाती हैं |

BYD Dolphin EV Price & Launch Date In India Design

BYD Dolphin EV Safety Features

BYD Dolphin EV में बहुत से शानदार फीचर्स आपको देखने को मिलने वाले हैं लेकिन कस्टमर के लिए उसकी सेफ्टी सबसे पहले आती है तो कंपनी ने सेफ्टी फीचर्स को देखते हुए BYD Dolphin EV में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ABS इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम 360 डिग्री कैमरा ट्रेक्शन कंट्रोल और एयरबैग जैसे सारे सेफ्टी के फीचर्स हम सभी को देखने को मिल सकते हैं अधिक जानकारी के लिए BYD की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं

हमसे कांटेक्ट करने के लिए ईमेल करे धन्यवाद |

Hello Friends, My Name Is Reshu Hariom Sharma I’m Founder Of Newsspeed24.com , And On This Blog I Keep Updating Posts Related To Latest News, Technology News, Automobile News, Entertainment News, And More. I Hope You Will Like. If You Need Any Information Related To The Blog You Can Contact Us.

Leave a Reply