Nothing Phone 2A Price Specifications Design Launch Date In India इस दिन आ रहा हैं ये धमाकेदार Smartphone
Nothing Phone 2A मशहूर स्मार्टफोन कंपनी नथिंग अपना एक नया स्मार्टफोन बहुत जल्द ही लेकर आने की तैयारी में जुटी हुई है Nothing Phone 1 की सक्सेस के बाद Nothing Phone 2A अब लांच होने जा रहा है यह फोन शानदार बैटरी बैकअप तगड़े कमरे और साथ ही आधुनिक फीचरों से लैस है Nothing Phone 2A कब लॉन्च होगा और क्या होगी इसकी कीमत और क्या है इसके शानदार फीचर्स आज हम इसी के बारे में आपको विस्तार से बताएंगे |
Nothing Phone 2A Launch Date
हाल ही में ट्विटर पर नथिंग कंपनी द्वारा एक ट्वीट किया गया है जिसमें साफ-साफ यह देखा जा सकता है Nothing Phone 2A ऑफीशियली 5 मार्च 2024 को 11:30 बजे सुबह लांच होने वाला है Nothing Phone 2A की कीमत और डिजाइन लीक होने की खबरें बाहर आ रही हैं तो जानते हैं क्या है इसकी कीमत और कैसा है इसका डिजाइन |
**General**
– Operating System: Android v14
– Fingerprint Sensor: Yes, On Screen
**Display**
– Size: 6.7 inches
– Type: AMOLED Screen
– Resolution: 1080 x 2412 pixels
– Pixel Density: 394 ppi
– Brightness: 1600 Nits
– Refresh Rate: 120Hz
– Touch Sampling Rate: 480Hz
– Display Type: Punch Hole
**Camera**
– Rear Camera: 50 MP + 50 MP Dual Camera Setup
– Video Recording: 3840×2160 @ 60 fps
– Front Camera: 32 MP
**Technical**
– Chipset: MediaTek Dimensity 7200 MT6886
– Processor: Octa-core (2.8 GHz, Dual-core, Cortex A715 + 2 GHz, Hexa-Core, Cortex A510)
– RAM: 8 GB
– Internal Memory: 128 GB
– Memory Card Slot: No
**Connectivity**
– Network: 5G Supported in India, 4G, 3G, 2G
– Bluetooth: Yes, v5.3
– WiFi: Yes, Wi-Fi 4
– USB: Mass storage device, USB charging
**Battery**
– Capacity: 4500 mAh
– Charger: 35W Fast Charger
– Reverse Charging: Yes, covert in box (meaning the capability for reverse wireless charging is included in the package)
Nothing Phone 2A Price In India
ट्विटर पर शेयर की हुई जानकारी के मुताबिक Nothing Phone 2A का बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट के साथ लॉन्च हो सकता है दूसरा वेरिएंट इसका 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा | कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको दो कलर देखने को मिल सकते हैं ब्लैक एंड व्हाइट बात करते हैं अब दोनों वेरिएंट्स की कीमत की 8GB रैम 128GB स्टोरेज कीमत हो सकती है लगभग ₹34000 के आसपास 12GB राम 256GB स्टोरेज के साथ लगभग ₹40000 के आसपास हो सकती है |
Nothing Phone 2A Design
आपकी अधिक जानकारी के लिए बता दें जानी-मानी वेबसाइट स्मार्टपिक्स के रिपोर्ट के अनुसार रीयर में ऊपरी कोने में डबल कैमरे का सेटअप दिया जा सकता है साथ ही फ्रंट कैमरा सिंगल ही होगा नथिंग कंपनी का फोन अपनी ट्रांसपेरेंट डिजाइन के लिए काफी जाना जाता है कंपनी ने Nothing Phone 2A में ट्रांसपेरेंट बैक पैनल डिजाइन को यूं ही बरकार रखने को कहा है |
Nothing Phone 2A Bettery Backup & Charger
बताया जा रहा है Nothing Phone 2A में 4500 mAh का बड़ा लिथियम पॉलीमर का बैटरी देखने को मिल सकता है और यह बैटरी नॉन रिमूवल होगा साथ ही इसको फास्ट चार्ज किया जा सकेगा बात करें पोर्ट की तो आपको इसमे USB Type C के साथ 35 वाट का फास्ट चार्जर देखने को मिल सकता है |
Nothing Phone 2A Display
आजकल के दौर में बड़ा डिस्प्ले सभी को पसंद है उसी को देखते हुए Nothing Phone 2A में 6.7 इंच का सुपर अमोलेड पैनल दिया जा सकता है जिसका रेगुलेशन 1080 × 2412p हो सकता है और इस फोन में 1600 Nits का ब्राइटनेस साथी 120 Ghz रिफ्रेश रेट के साथ यूजर इसका एक्सपीरियंस कर पाएंगे |
Nothing Phone 2A Rear + Front Camera
बढ़िया फोटो खींचना आजकल के दौर में किसको पसंद नहीं है समय के चलते कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन के कैमरा को और दमदार बना दिया है आपकी अधिक जानकारी के लिए बता दें Nothing Phone 2A में ड्यूल रियर कैमरा जो की 50 + 50 मेगापिक्सल के साथ आ सकता है इस कमरे में आपको तमाम आधुनिक फीचर्स जैसे HDR डिजिटल जूम नाइट मॉड और भी कई सारे अच्छे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं बात करें फ्रंट कैमरे की तो इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा जिससे आप अच्छी वीडियो और फोटोस खींच सकते हैं यह कंपनी का दावा है |
हाल ही में नथिंग कंपनी के ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर एक छोटा सा वीडियो साझा किया गया जिसमें यह दिखाई दे रहा है नथिंग का आने वाला नया स्मार्टफोन नथिंग फोन तू कब लांच होने जा रहा है साफ-साफ दिखाई दे रहा है 5 मार्च 2024 को सुबह के समय यह फोन भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा |
हमसे कांटेक्ट करने के लिए ईमेल करे धन्यवाद |
यह भी पढ़े : 5000 mAh बैटरी 5G जैसे शानदार फीचर्स से लैस स्मार्टफोन मात्र इतनी कीमत